HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर टेंपो ट्रैवलर और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

मंडी : जिला के तहत चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पुलघराट में टैम्पो ट्रैवलर व बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई जबकि टेम्पो ट्रैवलर में सवार कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं। मृतक युवकों की पहचान ललित कुमार (22) पुत्र विधि चंद निवासी ...

विस्तार से पढ़ें:

मंडी : जिला के तहत चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पुलघराट में टैम्पो ट्रैवलर व बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई जबकि टेम्पो ट्रैवलर में सवार कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं। मृतक युवकों की पहचान ललित कुमार (22) पुत्र विधि चंद निवासी गांव ज्वाली डाकघर पटड़ीघाट और हरीश (21) पुत्र मितर देव निवासी सुराह, किलिंग के रूप में की गई है। 

जानकारी के अनुसार हादसा रविवार रात करीब 12 बजे के बाद पेश आया है। बताया गया है कि बाइक सवार दोनों युवक नेरचौक से मंडी की तरफ जा रहे थे जबकि टेम्पो ट्रैवलर कुल्लू से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी। जब दोनों गाड़ियां पुलघराट के पास पहुंचीं तो उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टैम्पो ट्रैवलर टक्कर के बाद सड़क पर ही पलट गई। इस हादसे में ट्रैवलर सवार 3-4 सवारियों को भी चोटें आई हैं। 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवकों के शवों को कब्जे में लिया जबकि घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा। पुलिस थाना सदर मंडी के थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि पुलिस द्वारा हादसे के संदर्भ में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि टैम्पो ट्रैवलर में सवार घायलों को अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है और युवकों के शवों काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।