HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

खड्ड में डूबने से दो युवकों की मौत, हरियाणा से काम करने आए थे

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

कांगड़ा : पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत नंदरुल ग्राम पंचायत में बनेर खड्ड में हरियाणा के कुरुक्षेत्र के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। युवकों की पहचान मुहम्मद साहिल पुत्र मामीन और महफूव अली पुत्र महबूब अली दोनों निवासी गांव शादीपुर डाकघर उमरी जिला कुरुक्षेत्र के तौर पर हुई है। कड़ी मशक्कत के बाद शव खड्ड से बाहर निकाले गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। एसएचओ विजय कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार हरियाणा से चार लोग नंदरुल पंचायत में स्थित केनरा बैंक की शाखा में कारपेंटर का काम करने के लिए आए थे। शुक्रवार सुबह लगभग 12 बजे चारों बनेर खड्ड में नहाने चले गए। मोहम्मद अली और महफूव पानी के तेज बहाव में बह गए। अन्य लोगों के शोर मचाने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उपप्रधान संजीव कुमार ने बताया कि खड्ड में दो युवकों के डूबने की सूचना पुलिस को दी गई।

डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि थाना प्रभारी विजय शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय युवकों के सहयोग से शवों को खड्ड से बाहर निकाला। शवों को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है।