अखण्ड भारत/दर्शन शर्मा(नैनिधार):- शिलाई विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शिलाई में टिम्बी ओर नैनीधार में दो-दो दिन के लिए तहसीलदार बिठाने की मांग पुरी होने पर इस क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर है, आज खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्याय बलदेब तोमर ने टिम्बी व नैनीधार में सप्ताह में 2 दिन नायब तहसीलदार बिठाने का शुभारंभ किया। क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व खाद्य नागरिक आपूर्ति के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक शिलाई का आभार प्रकट किया है।
बलदेब तोमर ने जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि अब राजस्व समन्धित कार्य घरद्वार पर ही होंगे शिलाई क्षेत्र के जेल भोज क्षेत्र के टिम्बी में ओर लाधिमहल क्षेत्र के नैनीधार में अब 2 दिन के लिए नायब तहसीलदार बैठेंगे। जिससे 8 पंचायतों के लोगो को एव राजस्व विभाग से सम्बंधित कार्यो के लिए शिलाई नहीं जाना पड़ेगा। इसी तरह से लाधि क्षेत्र के नैनीधार में भी सप्ताह में 2 दिन के लिए नायब तहसीलदार बैठेंगे।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए जो भी मांग की उस मांग को माननीय मुख्यमंत्री ने प्रमुखता से पूरा किया। मुख्यमंत्री ने 3 अक्टूबर को शिलाई में जो भी घोषणा की है, उसकी 90 प्रतिशत घोषणाए पूरी हो गई हैं। जिसमे इसडीएम कार्यालय कफोटा, सबडीबीजन टिम्बी ओर कई स्कूल जो अपग्रेट हुए है ओर टिम्बी व नैनीधार में सप्ताह में 2 दिन नायब तहसीलदार बिठाने की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा कि टिम्बी व नैनीधार में मंगलवार व शुक्रवार को नायब तहसीलदार बैठेंगे। टिम्बी में नायब तहसीलदार शिलाई व नैनीधार में नायब तहसीलदार रोहनाट बैठेंगे। बलदेब तोमर ने कहा कि जो घोषणाएं मुख्यमंत्री जी ने की हैं वह शतप्रतिशत पूरी होगी। भाजपा जो वादे करती हैं उसे समय रहते पूरा भी करती हैं।
इस अवसर पर उपमंण्डलाधिकारी नागरिक शिलाई सुरेश सिंगा, तहसीलदार शिलाई निशा आजाद, वर्तमान प्रधान ग्राम पंचायत नैनीधार जगत ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष इंदर सिंह ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत शखोली रीना वर्मा, भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष बहादुर सिंह जेलदार, ब्लॉक समिति शिलाई उपाध्यक्ष बलबीर चौहान, मण्डल सचिव राजेन्द्र चौहान, महामंत्री मण्डल हरी सिंह ठाकुर, जिला कार्यकारणी सदस्य सुरेंद्र राणा, सचिव लायक राम मगेट, भाज्युमो अध्यक्ष अनिल चौहान, प्रधान गुमान सिंह चौहान, कपिल शर्मा उप प्रधान शिलाई, संत राम वर्मा उप प्रधान नैनीधार, मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा, जगत राणा, मदन राणा, मित्रसिह, अतर सिंह चौहान व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।