HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली की दो छात्राओं का नेशनल जूडो प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

राजगढ़ : जिला सिरमौर के दूरदराज शिलाई तहसील की ऋतु नेगी को अभी हाल में ही राष्ट्रपति के द्वारा अर्जुन अवार्ड मिलने की खुशियों का दौर अभी जिलेभर में अभी खत्म नहीं हुआ था कि वहीं इसी जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली की दो बेटियों का चयन नेशनल जूडो ...

विस्तार से पढ़ें:

राजगढ़ : जिला सिरमौर के दूरदराज शिलाई तहसील की ऋतु नेगी को अभी हाल में ही राष्ट्रपति के द्वारा अर्जुन अवार्ड मिलने की खुशियों का दौर अभी जिलेभर में अभी खत्म नहीं हुआ था कि वहीं इसी जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली की दो बेटियों का चयन नेशनल जूडो प्रतियोगिता के लिए चयन होना। इस जिले के लिये दोहरी ख़ुशियाँ लेकर आया है। 

विद्यालय की 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अदिति ठाकुर सुपत्री भीम सिंह एवं 10वीं कक्षा की छात्रा गुंजन सुपत्री रजनीश का चयन राजस्थान में आयोजित होने वाली जूडो खेल की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए हो गया है।  अदिति ठाकुर का चयन 57  किलोग्राम वर्ग में जबकि गुंजन का चयन 63 किलोग्राम वर्ग में हुआ है। यही नही इसी विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रामलाल सूर्या का चयन भी जूडो के प्रशिक्षण शिविर में मुख्य प्रशिक्षित के लिए हुआ है।

बेटियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल तथा माता पिता को दिया है | छात्राओं ने कहा कि उनके शारीरिक शिक्षक व प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर से उन्हें बेहद सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य ने स्कूल में हर तरह की सुविधा जैसे स्पोर्ट्स रूम व लाइब्रेरी आदि की बहुत अच्छी व्यवस्था कर रखी है। उन्होंने बताया कि वो राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगी।