HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

ऊना (रीना कुमारी) : वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में 21 और 22 जुलाई को दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें 90 अध्यापकों ने भाग लिया । यह वर्कशॉप चंडीगढ़ के बेस्ट रिसोर्स पर्सन एजुकेटर एंड टीचर ट्रेनर मृदुल झींगन द्वारा ली गई। जिनका शिक्षा के क्षेत्र में 36 वर्षों ...

विस्तार से पढ़ें:

ऊना (रीना कुमारी) : वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में 21 और 22 जुलाई को दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें 90 अध्यापकों ने भाग लिया । यह वर्कशॉप चंडीगढ़ के बेस्ट रिसोर्स पर्सन एजुकेटर एंड टीचर ट्रेनर मृदुल झींगन द्वारा ली गई। जिनका शिक्षा के क्षेत्र में 36 वर्षों से अधिक का अनुभव है । यह वर्कशॉप प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चली।

वर्कशॉप में 21 जुलाई को क्रिएटिव टीचिंग स्ट्रेटेजी तथा 22 जुलाई को ब्लूम्स टैक्सनॉमी के बारे में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग में शिक्षकों को न्यू एजुकेशन पॉलिसी के बारे में बताया गया। शिक्षकों को बताया कि बच्चे अपने विचारों को अभिव्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हो । शिक्षकों को बताया गया कि पाठ्यक्रम  क्षेत्रों की विषय वस्तु के सीखने सिखाने के साथ कला को जोड़ना चाहिए। कई बार कला बहुत सरलता से विषय वस्तु की अवधारणा को स्पष्ट कर सकती है। ब्लूम टैक्सनॉमी विद्यार्थी के बौद्धिक विकास में योगदान देती है, इसके वर्गीकरण के उपयोग से विद्यार्थी एक विषय को अपने तरीके से समझ सकता है और उसके समाधानों पर अपनी सोच से  विचार कर सकता है। नई शिक्षा नीति को अपनाने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया ताकि सभी अध्यापक नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकें।

वर्कशॉप में प्रतिभाग करने वाले 90 शिक्षकों को प्रमाण-पत्र दिया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने रिसोर्स पर्सन मृदुल झींगन का धन्यवाद किया और कहा कि आगे के लिए भी ऐसी वर्कशॉप का स्कूल में आयोजन किया जाता रहेगा।