नाहन : जिला सिरमौर के इटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब में आगामी 12 व 13 अप्रैल को दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जाएगा I यह जानकारी देते हुए अकाल कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर के डीन डॉ एस के शर्मा ने बताया कि इस मेले के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा विकसित नई तकनीकों को किसानों के साथ सांझा किया जाएगा।
कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा बिक्री के लिए लगाए जाने वाले स्टालों में अनाज, सब्जियों के उच्च गुणवत्ता वाले बीज, खरपतवार नाशक एवं किटनाशक दवाइयाँ भी उपलब्ध भी होंगी I किसानों को पॉलीहाउस और ग्रीनहाउस में बेमौसमी खेती करने के गुर भी सिखाए जाएंगे I इसके अलावा कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगेगी। फसल की खेती में किसानों को आ रही समस्याओं के संबंध में प्रश्नोत्तर सत्र भी होगा।
किसानों से यह अनुरोध है कि मेले में फलों, सब्जियों, फूलों और अनाजों से संबंधित सजीव नमूने लाने का भी प्रयास करें , जिनका मूल्यांकन किया जाएगा और सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण भी किया जायेगा I