शिमला: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) एवं अस्पताल शिमला में कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों की मौत हो गई। गत मंगलवार को दोनों बुजुर्गों को चिकित्सकों की निगरानी में मेक शिफ्ट अस्पताल में शिफ्ट करके उपचार किया जा रहा था, लेकिन गंभीर अवस्था में होने के कारण बुधवार को दोनों मरीजों की अचानक से ह्रदय गति रुकते ही मौत हो गई।
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने दोनों मरीजों की कोरोना से मौत होने की पुष्टि की है।
आईजीएमसी में गांव सरली तहसील आनी जिला कुल्लू के रहने वाले मरीज (68) का मंगलवार को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। मरीज को मेक शिफ्ट अस्पताल में भेजा गया। उन्हें सांस, हृदय, मासपेशियों के संक्रमण के साथ मधुमेह की भी बीमारी थी, लेकिन बुधवार सुबह हृदय गति रुकने के चलते उनकी मौत हो गई। उधर, गांव जाछ तहसील करसोग जिला मंडी के रहने वाले बुजुर्ग (69) का भी गत दिन उपचार शुरू हुआ था। मरीज गुर्दे व बुखार की समस्या से जूझ रहा था, लेकिन बुधवार दोपहर बाद उनकी मौत हो गई। दोनों को कोरोना से बचाव की दवा दी जा रही थी।