दाड़लाघाट : सीमेंट ढुलान के लिए अंबुजा व ट्रक ऑपरेटरों के बीच विवाद मंगलवार को आंदोलन में बदल गया। ट्रांसपोर्टर्स, चालकों परिचालकों सहित आंदोलन में कूद गए। आठ सभाओं के सैकड़ों ऑपरेटरों ने आक्रोश रैली निकाली। आक्रोशित ट्रक ऑपरेटरों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अडाणी का पुतला जलाया। अदानी समूह के खिलाफ जमकर नारेबाजी जारी रही।
ऑपरेटरों का कहना है कि सोमवार को शिमला में आयोजित बैठक में ट्रक ऑपरेटरों को उम्मीद थी कि बैठक में कोई फैसला होगा, लेकिन मात्र 10 मिनट में बैठक को खत्म कर दिया गया।
ट्रक ऑपरेटर्स ने चेतावनी दी है कि यदि इस मुद्दे को लेकर जल्दी कोई कदम नहीं उठाया गया तो ट्रक ऑपरेटर उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। ऑपरेटरों ने सरकार को जल्द से जल्द गतिरोध को शीघ्र दूर करने की मांग की।