HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

चमोलीः सड़क पर पलटा गैस सिलेंडर से लदा ट्रक, टायर फटने से हुआ हादसे का शिकार

By Alka Tiwari

Published on:

accident

Summary

चमोली से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। कर्णप्रयाग ग्वालदम-बैजनाथ हाईवे पर गैस सिलिंडर से लदा ट्रक गैस डिपो के पास ही टायर फटने से सड़क पर पलटकर हादसे का शिकार हो गया। सड़क पर पलटा गैस सिलेंडर से लदा ट्रक मिली जानकारी के मुताबिक रुड़की से गैस ...

विस्तार से पढ़ें:

चमोली से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। कर्णप्रयाग ग्वालदम-बैजनाथ हाईवे पर गैस सिलिंडर से लदा ट्रक गैस डिपो के पास ही टायर फटने से सड़क पर पलटकर हादसे का शिकार हो गया।

सड़क पर पलटा गैस सिलेंडर से लदा ट्रक

मिली जानकारी के मुताबिक रुड़की से गैस सिलेंडर लेकर आ रहा ट्रक गैस गोदाम पहुंचने से पहले टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। चालक ने बताया कि जैसे ही वो गैस गोदाम से पहले पहाड़ी ढलान उतर रहा था ट्रक का पिछला और दाहिने तरफ का टायर अचानक फट गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

टायर फटने से हुआ हादसा

घटना की सूचना पाकर नजदीक ही गैस डिपो के सभी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। गनीमत रही कि ट्रक पहाड़ी ढलान पर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पिंडर नदी में नहीं गिरा वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान इसमें 342 गैस सिलिंडर भरे हुए थे।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।