HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

टमाटरों से लदा ट्रक खाई में गिरा, 1 की मौत, 2 घायल

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नेरवा : नेरवा से 7 किलोमीटर दूर पिउन्त्रा द्ववड्डा के समीप देर शाम टमाटरों से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 फुट नीचे शालवी नदी के किनारे गिर गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ट्रक (एचआर ...

विस्तार से पढ़ें:

नेरवा : नेरवा से 7 किलोमीटर दूर पिउन्त्रा द्ववड्डा के समीप देर शाम टमाटरों से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 फुट नीचे शालवी नदी के किनारे गिर गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार ट्रक (एचआर 45डी-8469) भराणु से टमाटर लेकर दिल्ली जा रहा था कि जमीन धंसने के चलते सड़क से लुढ़क कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में संजीव (35) पुत्र जीत राम निवासी ग्राम चुरणी, डाकघर इंदरी, तहसील व जिला करनाल, हरियाणा की मृत्यु हो गई जबकि शहजाद अली (30) पुत्र मोहम्मद शफी तहसील नेरवा, जिला शिमला और संदीप (35) पुत्र जगदीश निवासी गांव सोगुवा तहसील व जिला करनाल हरियाणा गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों व मृतक को ट्रक से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। 

वहीं हादसे की सूचना पुलिस व 108 एम्बुलैंस को दी गई। सूचना मिलते ही एम्बुलैंस व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा घायलों को सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर कर दिया गया।

स्थानीय प्रशासन ने मृतक के परिवार को 10 हजार रुपए और गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 5-5 हजार रुपए राशि तत्काल सहायता के रूप में प्रदान की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है।