HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

चूड़धार चोटी पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग का ट्रायल सफल

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला: जिला शिमला व सिरमौर की ऊंची चोटी चूड़धार पर बुधवार को हैलीकॉप्टर की सफल लैंडिंग की गई तथा यहां से हैलीकॉप्टर उड़ाने का ट्रायल सफल रहा। बुधवार को शिमला के संजौली स्थित हैलीपोर्ट से हैलीकॉप्टर ने चूड़धार के लिए उड़ान भरी। शिमला से उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अगुवाई में ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला: जिला शिमला व सिरमौर की ऊंची चोटी चूड़धार पर बुधवार को हैलीकॉप्टर की सफल लैंडिंग की गई तथा यहां से हैलीकॉप्टर उड़ाने का ट्रायल सफल रहा।

बुधवार को शिमला के संजौली स्थित हैलीपोर्ट से हैलीकॉप्टर ने चूड़धार के लिए उड़ान भरी। शिमला से उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अगुवाई में हैलीकॉप्टर की लैंडिंग व उड़ान भरने का ट्रायल किया गया। इस मौके पर चौपाल के एसडीएम नारायण चौहान, कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान उपायुक्त तथा अन्य अधिकारियों ने हैलीपैड का निरीक्षण किया तथा वहां पर सुविधाओं का जायजा लिया।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को गर्मियों के सीजन से पहले वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए। चूड़ेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष बीएम नान्टा ने बताया कि शिरगुल महाराज ने चूड़धार को हवाई उड़ान की इजाजत दे दी थी और आज का ट्रायल सफल रहा है। उन्होंने कहा कि इससे चूड़धार में सैलानियों की आमद बढ़ेगी।

डीसी शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि चूड़धार के लिए बुधवार को शिमला से हैलीकॉप्टर से उड़ान भरी। यह ट्रायल सफल रहा है तथा प्रशासन गर्मियों में नियमित उड़ानें शुरू करने के लिए तैयारियां कर रहा है।