HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

नैनीतालः हेली सेवा का ट्रायल शुरू, पहाड़ के इन 3 शहरों का सफर होगा आसान

By Alka Tiwari

Published on:

HELI SERVICES

Summary

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में हेली सेवा शुरू करने जा रही है। जल्द ही हल्द्वानी से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए हेली सेवा शुरू की जाएगी। जिसके लिए बुधवार को हल्द्वानी के गौलापार स्थित हेलीपैड में ट्रायल किया गया। हल्द्वानी से हेली ...

विस्तार से पढ़ें:

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में हेली सेवा शुरू करने जा रही है। जल्द ही हल्द्वानी से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए हेली सेवा शुरू की जाएगी। जिसके लिए बुधवार को हल्द्वानी के गौलापार स्थित हेलीपैड में ट्रायल किया गया।

हल्द्वानी से हेली सेवा का ट्रायल शुरू

हेली सेवा के ट्रायल के दौरान एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार के साथ ही हेरिटेज एविएशन और युकाडा की टीम भी मौजूद रही। बता दें सात सीटर हेलिकॉप्टर रोजाना दो चक्कर में अपनी सेवाएं देगा। अब डीजीसीए की टीम हेलीपैड में फाइनल निरीक्षण करेगी। जिसके बाद जल्द ही इसकी शुरुआत होगी। बताते चलें दुस्स्थ पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को हेली सेवा शुरू होने से बहुत लाभ होगा।

तीन शहरों में शुरू होगी हेली सेवा

बताते चलें कि जिलाधिकारी वंदना सिंह और हेरिटेज एविएशन के जीएम मनीष भंडारी ने बीते शुक्रवार को गौलापार स्थित हेलीपैड का निरीक्षण किया था। उन्होंने बताया कि कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए हल्द्वानी से हेली सेवा शुरू की जा रही है। इसके लिए कंपनी को मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन भारत सरकार से अनुमति मिल गई है। इसके साथ ही यूकाडा से भी एनओसी मिल चुकी है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।