HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

मनाली में जबरदस्त हंगामा, ब्यास पुल पर चक्का जाम, लेह में तोड़ी गईं मनाली की रेंटल बाइक्स

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

मनाली : लेह में मनाली वालों की बाइक्स तोडऩे-फोडऩे की घटना से मनाली में माहौल गरमा गया है। घटना के बाद बाइकर्स एसोसिएशन मनाली व लद्दाख बाइक रेंटल कोआपरेटिव लिमिटेड के बीच मतभेद गहराए गए हैं। गुस्साए एसोसिएशन के सदस्यों ने मनाली के ब्यास पुल के पास चक्का जाम कर दिया ...

विस्तार से पढ़ें:

मनाली : लेह में मनाली वालों की बाइक्स तोडऩे-फोडऩे की घटना से मनाली में माहौल गरमा गया है। घटना के बाद बाइकर्स एसोसिएशन मनाली व लद्दाख बाइक रेंटल कोआपरेटिव लिमिटेड के बीच मतभेद गहराए गए हैं। गुस्साए एसोसिएशन के सदस्यों ने मनाली के ब्यास पुल के पास चक्का जाम कर दिया और मनाली लेह मार्ग बंद कर दिया। इस बीच पलचान की ओर से एक एंबुलेंस भी आई, जिसे एसोसिएशन के सदस्यों ने जाने दिया। पता चलते ही थाना प्रभारी मुकेश राठौर मोके पर पहुंचे और एसोसिएशन के सदस्यों को शांत किया। लगभग 15 मिनट मनाली लेह मार्ग बंद रहा।

गौर हो कि इस विवाद को सुलझाने के लिए मनाली एसोसिएशन के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी आग्रह किया था, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। उल्टा विवाद और गहरा गया है। मोटरसाइकिल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कर्ण व महामंत्री तेंजिन बौद्ध, सह सचिव चमन लाल औऱ कोषाध्यक्ष ब्रिशांक ने बताया कि दो दिन पहले लेह गए उनके 15 मोटरसाइकिल व एक गाड़ी लेह वालों ने तोड़ दी, जिससे उनको भारी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि वह कानून में रहकर ही काम कर रहे हैं, लेकिन लेह वाले कानून तोडक़र मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लेह प्रशासन भी उनका साथ नहीं दे रहा है और उनकी एफआईआर दर्ज नहीं कर रहा है।

मौके पर पहुंचे डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मनाली एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि कानूनन उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने आगाह किया कि सडक़ में विरोध प्रदर्शन न करें। मिल बैठकर समस्या का समाधान करें।

एसडीएम मनाली रमन शर्मा ने बताया कि उपायुक्त कुल्लू लेह के उपायुक्त से बातकर समस्या का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने भी एसोसिएशन के सदस्यों से शांति बनाए रखने की बात कही।