HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

उत्तराखंडः LT cadre के शिक्षकों के हो सकेंगे अंतरमंडलीय तबादले

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

LT cadre के शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। LT cadre शिक्षकों के अब अंतरमंडलीय तबादले हो सकेंगे। अब पूरे सेवाकाल में LT cadre के शिक्षक एक बार एक से दूसरे मंडल में तबादला पा सकेंगे।

12 हजार से अधिक LT cadre के शिक्षक

कैबिनेट में इसके प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। राजकीय शिक्षक संघ की ओर से पिछले काफी समय से इसकी मांग की जा रही थी। प्रदेश में 12 हजार से अधिक LT cadre के शिक्षक हैं। इनमें कई शिक्षक गढ़वाल मंडल के निवासी होने के बावजूद कुमाऊं मंडल में तैनाती पा गए हैं।

LT cadre  teachers

अल्मोड़ाः khelo india में हिमांशु को मिला ब्रॉन्ज मेडल

इसी तरह कुमाऊं मंडल के शिक्षक गढ़वाल मंडल में कार्यरत हैं। जो अपने मंडल में तैनाती चाहते हैं, लेकिन सहायक अध्यापक एलटी का मंडल कैडर होने की वजह से शिक्षकों के एक से दूसरे मंडल में तबादले नहीं हो पा रहे थे, लेकिन अब कैबिनेट की मंजूरी के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियमावली में इस संवर्ग के शिक्षकों के पूरे सेवाकाल में एक बार एक से दूसरे मंडल में तबादले को जोड़ा जाएगा। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली के मुताबिक सरकार ने शिक्षकों की बड़ी मांग को पूरा किया है। उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्द ही उनकी अन्य मांगों को भी पूरा करेगी।

--advertisement--