HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हिमाचल में 30 खंड विकास अधिकारियों के तबादले

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : प्रदेश सरकार ने 30 बीडीओ (ब्लॉक डेवलपमेंट आफिसर) के तबादला आदेश भी जारी कर दिए हैं। ओम प्रकाश को डीआरडीए सोलन, अस्मिता को डीआरडीए कांगड़ा, चंद्रवीर को डीआरडीए हमीरपुर, अनिल कुमार को बीडीओ बालीचौकी जिला मंडी, तविंद्र कुमार को बीडीओ गगरेट लगाया गया है।

राकेश कुमार को बीडीओ पधर जिला मंडी, विनय कुमार को बीडीओ बैजनाथ जिला कांगड़ा, सिकंदर को बीडीओ बमसन जिला हमीरपुर, हरीचंद को लंबागांव जिला कांगड़ा, वीरेंद्र कुमार को बीडीओ हरोली, मुकेश कुमार को बीडीओ परागपुर, कंवर सिंह को बीडीओ सलूणी जिला चंबा, महेश चंद को बीडीओ रैत जिला कांगड़ा, श्याम सिंह को बीडीओ मंडी सदर, चेतराम को बीडीओ नगरोटा सूरियां, केहर सिंह को बीडीओ बल्ह, बशेर को नगरोटा बगवा, धैर्य शर्मा को बीडीओ नालागढ़, गौरव धीमान को बीडीओ भुंतर, मान सिंह को बीडीओ भोरंज, केहर सिंह को पंचरुखी जिला कांगड़ा, अंकित को बीडीओ स्टेट हेडक्वार्टर शिमला, जगदीप सिंह को बीडीओ धर्मपुर, स्पर्श शर्मा को बीडीओ चुराग, कर्म सिंह को बीडीओ पांवटा साहिब, सुरेंद्र कुमार को बीडीओ फतेहपुर, सुभाष चंद को बीडीओ ऊना, सुषमा कुमार को बीडीओ धनोटू, राजेश सिंह को बीडीओ कांगड़ा और प्यारे लाल को बीडीओ नालागढ़ में तैनाती दी है।