HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

ट्राला चालक की जुड़वां बेटियों ने NEET की परीक्षा में चमकाया नाम, पहले प्रयास में क्रैक किया टेस्ट

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

हमीरपुर : एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिला में दो बेटियों ने एक बार फिर जिला के नाम को सार्थक किया है। प्रदेश भर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित नीट की परीक्षा परिणामों में इस बार शानदार प्रदर्शन विद्यार्थियों का देखने को मिला है। इस कड़ी में ही जिला की दो जुड़वा बहनों ने इस परीक्षा को बेहतर अंको से पास कर जिला का नाम भी चमकाया आया है।

उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत पुतड़ियाल की रिया तथा सिया ने पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा पास की है। जानकारी के मुताबिक इन बेटियों के पिता एक ट्राला चालक हैं । सिया ने 645 और रिया ने 617 अंक प्राप्त किये हैं। आपको बता दें कि बेशक इन बेटियों के पिता कुशल को मार डाला चलाते हैं लेकिन उन्होंने बेटियों की पढ़ाई में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों बेटियों ने पिता की मेहनत को सार्थक किया है।

ट्राला चालक कुशल कुमार ने कड़ी मेहनत कर दोनों बेटियों को हर मुश्किल का सामना करते हुए पढ़ाया। शुरुआत से ही दोनों बेटियां होशियार थी और उन्हें केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में दाखिला मिल गया और यहीं से दोनों ने डॉक्टर बनने का सपना भी देख लिया। पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाली दोनों बेटियों ने नीट की परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत कर तैयारी की और प्रथम प्रयास में ही परीक्षा उत्तीर्ण की। उधर, दोनों बेटियों ने इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों तथा माता पिता को दिया है।

पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार ने कहा कि जुड़वा बहने हैं। यह गरीब परिवार से संबंध रखती हैं। उन्होंने बताया कि बेटियों के पिता ट्राला चालक हैं और माता गृहिणी हैं। इन्होंने पहले ही प्रयास में अच्छे अंक लेकर नीट की परीक्षा पास की है। इससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--