HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सड़क का डंगा धंसने से एलएनटी मशीन सहित ट्राला खाई में गिरा, एक की मौत

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

बंजार : कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत बलागाड़ के गधियार गांव में कैंची मोड़ के पास ट्राले में लोड एक एलएनटी मशीन ट्राले सहित सड़क से नीचे लगभग 200 फुट नीचे खाई में लुढ़क गई। यह हादसा बुधवार देर रात को हुआ बताया जा रहा है। इस दुर्घटना में ...

विस्तार से पढ़ें:

बंजार : कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत बलागाड़ के गधियार गांव में कैंची मोड़ के पास ट्राले में लोड एक एलएनटी मशीन ट्राले सहित सड़क से नीचे लगभग 200 फुट नीचे खाई में लुढ़क गई। यह हादसा बुधवार देर रात को हुआ बताया जा रहा है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि अन्य 2 सवार घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार ट्राला बंजार से भरठीधार रोड से गाड़ागुशैणी की ओर एलएनटी मशीन लोड कर ले जा रहा था। गांव गधियार के पास कैंची मोड़ नामक स्थान पर सड़क के किनारे चालक ने अपने वाहन को निकाले की कोशिश की लेकिन डंगा धंसने के कारण ट्राला सड़क से नीचे लुढ़क गया।

इस हादसे में एलएनटी मशीन ऑप्रेटर महेश कुमार (35) पुत्र मेघ सिंह निवासी शिबावदार पंडोह (जिला मंडी) की मौके पर मौत हो गई और ट्राले का चालक रोहित (26) पुत्र अनिल शर्मा निवासी रंधाड़ा तहसील जिला मंडी व अंशुल (21) पुत्र दिलेर सिंह गांव जनेड़ तहसील बल्ह जिला मंडी घायल हुए हैं, जिन्हें गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया गया है।