नाहन : नाहन में भारत सरकार की 10,000 किसान उत्पादक संगठन योजना के अन्तर्गत CBB0 अरावली संगठन द्वारा हिमाचल प्रदेश में क्रियान्वित नावाई SEAC, NCDC के 29 किसान उत्पादक संगठनो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाना है तथा किसान को उचित तकनीक करवाना है। कार्यक्रम में किसानो को इनपुट सर्विस तथा उनके उत्पादों के उचित दाम उपलब्ध करवाना है। किसानों ने लिए यह पांच दिवसीय शिविर में फलों, सब्जियों और अन्य फसलों से संबधित जानकारिया दी गई।
अरावली के निदेशक डॉ यशपाल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला, सोलन, कुल्लू, मण्डी, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा, चम्बा के किसान उत्पादक संगठनो के सीईओ भाग ले हो रहे है। उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में इन्हे, कृषि, बागवानी l, पशुपालन क़ृषि तकनीको, कम्पनी एक्ट और सहकारिता पर चर्चा की गई।
उन्होंने कहां कि कार्यक्रम में जिला विकास प्रन्धक बिक्रमजीत सिंह, कृषि विकास अधिकारी डा. तनुज कपूर, डा. धवन कुमार
बागवानी के उद्यान विकास अधिकारी डा. ज्योति ठाकुर कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभाडी डॉ पंकज मितल, और के अलावा APMC के मनीश कुमार मुख्य वक्ता के रूप पर उपस्थित रहे। जिन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी।