बिलासपुर : जिला के तहत ग्राम पंचायत दधोल के अंतर्गत आने वाले गांव दधोल कलां के एक डेढ़ साल के बच्चे की डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है।
बता दें कि यह हादसा वीरवार देर शाम को उस समय पेश आया जब घर के सभी सदस्य अपना रोजमर्रा का कार्य कर रहे थे और बच्चा आंगन में खेल रहा था। महिला ने बताया कि घर में मजदूर कार्य कर रहे थे और वह उनको चाय बनाने के लिए रसोईघर में गई हुई थी। जब महिला मजदूरों को चाय देकर वापस आई तो उसने पड़ोस की एक लड़की को पूछा कि बच्चा कहां है तो उसने कहा कि वह अपने दादा के साथ होगा लेकिन महिला ने बताया कि वह उसके दादा के पास से उसे ले आई थी और आंगन में उसे छोड़ा था। महिला ने जब आंगन में जाकर देखा तो बच्चा पानी की बाल्टी में डूबा हुआ था। परिजन तुरंत उसे दधोल लेकर गए, जहां से उसे घुमारवीं अस्पताल भेज दिया। घुमारवीं अस्पताल में चिकिस्तक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
मृतक बच्चे की पहचान सारांश पुत्र पिता कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।