HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हिमाचल में डेढ़ करोड़ के सेब लेकर व्यापारी फरार, मामला दर्ज

By Sandhya Kashyap

Published on:

Fraud

Summary

कुल्लू : जिला की खेगसू सब्जी मंडी में तीन आढ़तियों के साथ धोखाधड़ी कर व्यापारी फरार हो गया है। जानकारी है कि तीन आढ़तियों का लदानी ने डेढ़ करोड़ रुपए देना है, लेकिन वह बीती रात को यहां से फरार हो गया है।   राजेंद्र कुमार निवासी तेशन कुमारसेन निवासी आढ़ती ने ...

विस्तार से पढ़ें:

कुल्लू : जिला की खेगसू सब्जी मंडी में तीन आढ़तियों के साथ धोखाधड़ी कर व्यापारी फरार हो गया है। जानकारी है कि तीन आढ़तियों का लदानी ने डेढ़ करोड़ रुपए देना है, लेकिन वह बीती रात को यहां से फरार हो गया है।  

राजेंद्र कुमार निवासी तेशन कुमारसेन निवासी आढ़ती ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी लुहरी में दी है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि खेगसू सब्जी मंडी से इशाक इब्राहिम नाम के एक व्यापारी ने उनसे सेब खरीदे जिसके व्यापारी ने तीन आढ़तियों को डेढ़ करोड़ रुपए देना है, लेकिन वह चोरी छुपे यहां से फरार हो गया है। 

पुलिस चौकी लुहरी के प्रभारी जिया लाल ने बताया कि राजेंद्र कुमार नाम के आढ़ती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। शिकयत के अनुसार राजेन्द्र के साथ-साथ सुरेश कुमार और कुमार सिंह कस साथ यह ठगी हुई है।