शिमला : हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटलों में सैलानियों को मुफ्त में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। निगम ने अपनी 14 इकाइयों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर दिए हैं। अन्य इकाइयों में दो माह के भीतर सुविधा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक डाॅ. राजीव कुमार ने बताया कि होटल पाइनवुड बड़ोग, होटल मेघदूत क्यारीघाट, होटल बघाल दाड़लाघाट, होटल शिवालिक परवाणू, होटल हाॅलीडे होम शिमला, होटल पीटरहॉफ शिमला, विल्लीपार्क सर्किट हाउस शिमला, होटल चंद्रभागा केलांग, होटल एपल ब्लॉसम फागू, होटल स्पीति काजा, होटल मणिमहेश डलहौजी, होटल नुपूर, नूरपुर, होटल यमुना पांटा साहिब और हिमाचल भवन चंडीगढ़ में पहले चरण में सेवा शुरू की जा रही है।हिमाचल पर्यटन निगम के होटलों में सैलानी मुफ्त कर सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज
Published on:
Summary
शिमला : हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटलों में सैलानियों को मुफ्त में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। निगम ने अपनी 14 इकाइयों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर दिए हैं। अन्य इकाइयों में दो माह के भीतर सुविधा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। निगम के प्रबंध निदेशक ...