HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

रोहतांग में बर्फ के फाहों के बीच झूमे पर्यटक, बर्फबारी के चलते शिंकुला व बारालाचा दर्रे बंद

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

केलांग : मनाली व लाहौल-स्पीति की चोटियों पर एक बार बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बर्फबारी के चलते शिंकुला व बारालाचा दर्रे पर्यटकों के लिए बंद रहे जबकि रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए खुला रहा। बर्फ के दीदार को रोहतांग दर्रे में पहुंचे पर्यटक बर्फ के फाहे देख खूब झूमे।

वीरवार को रोहतांग सहित बारालाचा व शिंकुला में बर्फबारी का क्रम जारी रहा। सुबह से ही चोटियों में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया। शिंकुला व बारालाचा में बर्फबारी देख लाहौल-स्पीति प्रशासन ने दोनों दर्रे पर्यटकों के लिए बंद कर दिए हैं। हालांकि बर्फ के फाहों के बीच मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रही। दूसरी ओर कुंजम दर्रे में भी हल्की बर्फबारी के बीच वाहनों की आवाजाही सुचारू रही। मनाली की ओर रोहतांग दर्रे सहित चंद्रखणी, मकरवेद, शिकरवेद, दशौहर, धुंधी जोत, हनुमान टिब्बा, भृगु सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं।

कुंजम दर्रे सहित छोटा व बड़ा शिगड़ी ग्लेशियर, शिंकुला व बारालाचा की ऊंची पहाड़ियों, लेडी ऑफ केलांग, नीलकंठ जोत सहित सभी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। दारचा से बारालाचा दर्रे तक सैलानियों का स्वागत बर्फ  के फाहों ने किया।

एसडीएम मनाली डाॅ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मौसम की परिस्थितियों को देखकर ही रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बहाल रहेगा। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह 9 से शाम 3 बजे तक खुला रहा। लोसर-काजा मार्ग भी सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बहाल रहा जबकि शिंकुला दर्रा वाहनों के लिए बंद रहा। उन्होंने वाहन चालकों व पर्यटकों से आग्रह किया कि मौसम की परिस्थितियों को देखकर ही सफर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--