HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

तेलिंग नाला में बाढ़ से घंटों फंसे रहे सैलानी

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

रोहतांग : घाटी लाहौल में रविवार रात को बारिश हुई। इसका कहर मनाली से लेकर चंद्राघाटी तक देखने को मिला। नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया।

सोमवार रात करीब 4:00 बजे मनाली-लेह मार्ग स्थित सिस्सू के पास तेलिंग नाला में बाढ़ आने से मलबा सड़क पर आ गया। इस कारण मनाली से लेह, केलांग, उदयपुर की तरफ जाने वाले वाहनों के साथ लाहौल की ओर से मनाली आने वाले दर्जनों वाहन दोनों तरफ घंटों तक फंसे रहे। इसमें कई पर्यटक भी थे। कई सैलानी मनाली से लेह की तरफ जा रहे थे। इसकी सूचना सीमा सड़क संगठन को दी गई।

बीआरओ ने तुरंत मौके के लिए अपनी मशीनरी भेजी। सड़क पर चट्टानों व पत्थरों के साथ आए भारी मलबे को हटाने को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह 9:00 बजे मनाली-लेह मार्ग को बहाल किया गया। फिर भी गाड़ियों को आर-पार होने में करीब एक घंटे का समय लगा।

तेलिंग नाला में आई बाढ़ से अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल से लेकर पागलनाला तक कई किलोमीटर तक छोटे और बड़े वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। बाढ़ के कारण तेलिंग-युरामूर्ति-शुरतंग से नर्सरी संपर्क मार्ग भी लगभग पांच घंटे तक बंद रहा। इस मार्ग को लोक निर्माण विभाग ने यातायात के लिए दुरुस्त किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विभाग के सुपरवाइजर सुरेश ने बताया कि नाले में बाढ़ आने से तेलिंग-शुरतंग संपर्क मार्ग बंद हो गया था। सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल शबरीश वाचली ने कहा कि मनाली-लेह मार्ग को खोल दिया है।

--advertisement--