HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Tourist Destinations: 1500 रुपये में घूम सकते हैं विदेश, देश में डॉलर जितना ताकतवर हो जाता है रुपया

By Sushama Chauhan

Published on:

Tourist Destinations: 1500 रुपये में घूम सकते हैं विदेश, देश में डॉलर जितना ताकतवर हो जाता है रुपया

Summary

Tourist Destinations: 1500 रुपये में घूम सकते हैं विदेश, देश में डॉलर जितना ताकतवर हो जाता है रुपया

विस्तार से पढ़ें:

Tourist Destinations: वियतनाम घूमने का परफेक्ट टाइम

Tourist Destinations: विदेश घूमना किसे पसंद नहीं है। हर कोई विदेश घूमना चाहता है, लेकिन जब टिकट, वीजा, होटल, खाने-पीने का खर्च जोड़ते हैं तो प्लान वहीं कैंसिल हो जाता है। अगर आप भी अपना प्लान इन खर्चों की वजह से बार-बार कैंसिल कर रहे हैं तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है।

Tourist Destinations: 1500 रुपये में घूम सकते हैं विदेश, देश में डॉलर जितना ताकतवर हो जाता है रुपया
Tourist Destinations: 1500 रुपये में घूम सकते हैं विदेश, देश में डॉलर जितना ताकतवर हो जाता है रुपया

हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप कम पैसे में भी अमीरों की तरह घूम सकते हैं। एक ऐसा देश जहाँ भारतीय रुपये का बोलबाला है। इस देश में भारतीय रुपया डॉलर की तरह मजबूत है। इस देश में अगर आप 1000 रुपया लेकर भी जाए तो वो भी वहां लाखों के पार चला जाएगा। यह देश अपने स्ट्रीट फूड, कल्चर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में लोकप्रिय है। ऐसे में विदेश घूमने का उनका सपना कम खर्च में पूरा हो सकता है।

वियतनाम एक ऐसा देश है, जहां घूमने के लिए आपको बहुत अधिक खर्च करने की जरूरत नहीं है। यहां घूमना बेहद आसान है। यहा घूमने के लिए आपको लाखों खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यहां भारतीय रुपया बेहद ताकतवर है। यहां भारतीय एक रुपए की कीमत 291 वियतनामी डोंग है। यानी अगर आप वहां 1000 रुपये लेकर जाते हैं तो वह 2,91,000 वियतनामी डोंग हो जाएगा।

इतने में तो आराम से वहां होटल में रहने से लेकर खाने-पीने का खर्च उठा लेंगे। अगर वहां आप 1500 भारतीय रुपया लेकर जाएं तो वो 4,36,500 वियतनामी डोंग बन जाएगा। इतने में तो आप वियतनाम अमीरों की तरह घूम सकेंगे। इतने पैसे में आप वहां होटल से लेकर खाना पीना सब कर पाएंगे, साथ ही साथ वियतनाम के कोने कोने में घूम लेंगे।

वियतनाम जाने के लिए आपको किसी खास मौसम का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। यहां ज्यादातर लोग दिसंबर से जनवरी के बीच जाना पसंद करते हैं। वियतनाम में कम खर्च में आप न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं। कम पैसे में विदेश में नए साल का जश्न मनाने का आपका सपना पूरा हो सकता है।

वहीं इस दौरान वहां का मौसम भी अच्छा होता है। वियतनाम में एक से बढ़कर एक शानदार पर्यटन स्थल है। हालोंग बे, होई एन जैसे कई टूरिस्ट स्पॉट हैं जहां आप वक्त बिता सकते हैं। हालोंग बे को बे ऑफ डिस्कडिंग ड्रैगन्स के रूप में भी जाना जाता है। साल 1994 में यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहरों में शामिल कर लिया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वियतनाम जाने के लिए आपको किसी खास मौसम का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। यहां ज्यादातर लोग दिसंबर से जनवरी के बीच जाना पसंद करते हैं। वियतनाम में कम खर्च में आप न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं। कम पैसे में विदेश में नए साल का जश्न मनाने का आपका सपना पूरा हो सकता है।

वहीं इस दौरान वहां का मौसम भी अच्छा होता है। वियतनाम में एक से बढ़कर एक शानदार पर्यटन स्थल है। हालोंग बे, होई एन जैसे कई टूरिस्ट स्पॉट हैं जहां आप वक्त बिता सकते हैं। हालोंग बे को बे ऑफ डिस्कडिंग ड्रैगन्स के रूप में भी जाना जाता है। साल 1994 में यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहरों में शामिल कर लिया था।

इसके अलावा आप हनोई घूम सकते हैं। इस शहर वियतनाम का पूरा इतिहास छिपा है। वहीं नॉर्थ में बसा गियांग पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। प्राकृतिक सुंदरता के बीच मॉडर्न आर्किटेक्ट का मेलजोल है। यहां के सुनहरे पैगोडा, म्यूजियम और ट्रेडिशनल मार्केट आपका दिल जीत लेंगे। इसके अलावा होई एन एशिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है। इसे शांति प्रिय शहर माना जाता है। वहीं हा गियांग की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर खींच लेती है।

ये भी पढ़ें……………..

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !