HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पर्यटन विभाग ने 2 होटलों के लाइसेंस किए रद्द, वेश्यावृति के चलते एक्शन 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नूरपुर : जिला पुलिस नूरपुर द्वारा जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त दो होटलों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। जिला पुलिस नूरपुर ने 9 सितंबर, 2023 को छापामारी करते हुए बाड़ी खड्ड स्थित एक होटल से एक महिला को छुड़वाया था तथा होटल मालिक राजीव सिंह निवासी कंडवाल व सूर्या ...

विस्तार से पढ़ें:

नूरपुर : जिला पुलिस नूरपुर द्वारा जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त दो होटलों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। जिला पुलिस नूरपुर ने 9 सितंबर, 2023 को छापामारी करते हुए बाड़ी खड्ड स्थित एक होटल से एक महिला को छुड़वाया था तथा होटल मालिक राजीव सिंह निवासी कंडवाल व सूर्या निवासी वासा बजीरा के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार किया था।

इसके बाद पहली अक्तूबर को डमटाल स्थित एक होटल में दबिश देकर दो महिलाओं को छुड़वाया गया था, जबकि होटल मालिक जनक राज निवासी छन्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। जिला पुलिस द्वारा इन होटलों के लाइसेंस रद्द करने के बारे में संबंधित विभागों से पत्राचार किया था, जिसके चलते जिला पर्यटन अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला ने दोनों होटलों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।

एसपी नूरपूर अशोक रत्न ने बताया कि दोनों होटलों के लाइसेंस जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा रद्द कर दिए गए हैं। इस संबंध में होटलों के बाहर बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में देह व्यापार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चार मामले दर्ज किए गए हैं तथा सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है व छह महिलाओं को इनके कब्जे से छुड़वाया गया है। उन्होंने कहा कि इस धंधे में संलिप्त लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।