HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

टमाटर हुआ 200 रुपये किलो, आज केंद्र सरकार जयपुर में 80 रुपये किलो में बेचेगी

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: पिछले दो सप्ताह से सब्जियों के दामों में काफी तेजी आई है। यूं तो अदरक, भींडी, गोभी और ग्वारफली सहित कई सब्जियां महंगी हो गई लेकिन सबसे ज्यादा महंगे हुए हैं टमाटर। टमाटर के थोक भाव 120 रुपए किलो तक पहुंच गए जिनका खुदरा भाव 200 रुपए किलो तक ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: पिछले दो सप्ताह से सब्जियों के दामों में काफी तेजी आई है। यूं तो अदरक, भींडी, गोभी और ग्वारफली सहित कई सब्जियां महंगी हो गई लेकिन सबसे ज्यादा महंगे हुए हैं टमाटर। टमाटर के थोक भाव 120 रुपए किलो तक पहुंच गए जिनका खुदरा भाव 200 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। टमाटर आमजन की खरीद से पहुंच से दूर हो गए हैं। ऐसे में केन्द्र सरकार ने जनता को सस्ते दामों में टमाटर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। केन्द्रीय उपभोक्ता मामलात विभाग सोमवार 16 जुलाई से अलग अलग राज्यों में सस्ते दामों पर टमाटर बेचेगा। राजस्थान के जयपुर और कोटा में भी सस्ती दरों पर टमाटर उपलब्ध कराए हैं।

जयपुर में यहां मिलेंगे सस्ते टमाटर

विभाग की ओर से नेशनल कॉ-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया की मोबाइल वैन के जरिए सस्ते टमाटर बेचे जा रहे हैं। राजधानी जयपुर कुल 9 स्थानों पर मोबाइल वेन से टमाटर उपलब्ध कराए हैं जहां से आमजन 80 रुपए किलो के भाव से टमाटर खरीद सकेंगे। विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह के मुताबिक जयपुर के नेहरू सहकार भवन, सचिवालय, लालकोठी, महेश नगर, गांधी नगर, रामनगर, वैशाली नगर, विश्वकर्मा और विद्याधर में मोबाइल वैन उपलब्ध करेगी।

अगले महीने टमाटर सस्ते होने की उम्मीद

मुहाना फल एवं सब्जी मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर का कहना है कि जुलाई महीने में टमाटर के भावों में तेजी बरकरार रहेगी। 15 अगस्त के बाद टमाटर सस्ते होने की उम्मीद है। तंवर ने बताया कि राजस्थान के कई जिलों में हुई भारी बारिश के कारण टमाटर की फसलें खराब होने से टमाटर की कमी आ गई है। बारिश के कारण यातायात प्रभावित होने के कारण बाहरी राज्यों से टमाटर की आवक भी समय पर नहीं हो पा रही है। इसी वजह से टमाटर महंगे हो गए हैं।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !