HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी पात्र युवा मतदाता सूची में दर्ज करें अपना नाम : एल.आर. वर्मा  

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नाहन 25 जनवरी : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल. आर. वर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी पात्र युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक वोट अमूल्य है जिससे लोकंतत्र मजबूत होता है। एल.आर. ...

विस्तार से पढ़ें:

नाहन 25 जनवरी : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल. आर. वर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी पात्र युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक वोट अमूल्य है जिससे लोकंतत्र मजबूत होता है। एल.आर. वर्मा आज  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय नाहन आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।

   एल.आर. वर्मा ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है और यहाँ होने वाले चुनावों पर दुनिया की हमेश नजर रहती है। उन्होंने कहा कि हम सब को भारतीय लोकतंत्र को और अधिक सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए मतदान प्रक्रिया में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में करीब 4 लाख मतदाता हैं जिनमें से 2 लाख पुरुष और 1.80 लाख महिला मतदाता हैं। उन्होने कहा कि जिला में 8 हजार नये मतदाता 18 साल की आयु पूर्ण कर कर चुके हैं, लेकिन अधिकतर का वोटर कार्ड नहीं बना है। उन्होंने सभी बीएलओ  से आग्रह किया कि सभी पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए उन्हें प्रेरित करें।

    एल.आर.वर्मा ने कहा कि देश में लोकतंत्र को मजबूत और सशक्त बनाने में युवा वर्ग की अहम् भूमिका है। उन्होंने कहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की आज की थीम-“वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम”  को युवा वर्ग अपनाएं और मतदान प्रक्रिया में भाग लें। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा ने मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई। भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त  का मैसेज भी इस अवसर पर डिस्पले किया गया।निर्वाचन से सम्बन्धी कुछ वीडियो डॉक्यूमेंट्री भी इस अवसर पर प्रदर्शित की गई।

*स्कूली विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम*

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन और आईटीआई नाहन के छात्रों ने भी इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के नीतीश परमार और अभय शर्मा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्राओं जागृति और मीनाक्षी, आईटीआई नाहन की रिया ठाकुर और रिया कुमारी ने निर्वाचन विषय पर आधारित अपने=अपने जोशीले भाषण प्रस्तुत किये।

*18 नव मतदाताओं को बांटे एपिक कार्ड*

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 18 की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं को एपिक कार्ड भी वितरित किये गये। नवीन मतदाता कार्ड प्राप्त करने वाले युवाओं में उत्कर्ष, शगुन ठाकुर, सानिया, सरबजीत, अंश ठाकुर, गुरविंदर सिंह, मालकीत सिंह, हिमांशी, मोहित सिंह, मौरीश खान, वेदांश ठाकुर, अर्श खान, फरीद खान, दक्ष, भारती संधू, आर्यन कुमार, सनी शर्मा, निशांत ठाकुर, शिवम्, शामिल रहे।    एल.आर. वर्मा ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किये।

तहसीलदार निर्वाचन महेन्द्र ठाकुर ने अपने सम्बोधन में मतदाता दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में  85 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है जिसे हम सभी मिलकर पूरा करने का प्रयास करेंगे।

एस.डी.एम नाहन रजनेश कुमार, विभिन्न मतदान केंद्रों के बीएलओ, निर्वाचन विभाग के अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।