HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

आपदा से निपटने के लिए करसोग में 24 घंटे कार्य करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

करसोग : भारी बारिश व प्राकृतिक आपदा को देखते हुए करसोग उपमंडल प्रशासन पूरी तरह से सर्तक है और स्थिति पर नजर रखे हुए है। प्रशासन की ओर से गठित राहत व बचाव टीमें किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

उपमंडलाधिकारी (ना.) करसोग विचित्र सिंह ने बताया कि भारी बारिश व प्राकृतिक आपदा के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने, राहत व बचाव कार्यो की जानकारी के संबंध में एसडीएम कार्यालय में 24 घंटे कार्य करने वाला आपातकालीन नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। 

नियंत्रण कक्ष में दूरभाष नम्बर 01907.222236 पर किसी भी आपदा या बचाव के संबंध में सूचना देकर, सहायता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह आपातकालीन नियंत्रण कक्ष दिनरात 24 घंटे अपनी सेवाएं देगा और इसके सुचारू संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष में लगभग एक दर्जन कर्मचारियों को तैनात किया गया है।