डेस्क: सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर भले ही उतना दम नहीं दिखा पाई, लेकिन इसमें विलेन का किरदार निभाने वाले ऋषभ साहनी की खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने डेब्यू मूवी में ही अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया। फिल्म की शूटिंग के दौरान के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है।
ऋषभ साहनी ने ‘द फ्री प्रेस जर्नल’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘Fighter’ में इतना अहम किरदार निभाना उनका एक लंबा सपना रहा है। जब उन्हें फिल्म के लिए कास्ट किया गया था तो वो यकीन नहीं कर पा रहे थे। ऋतिक रोशन संग निगेटिव रोल प्ले करना उनके लिए बहुत बड़ी बात थी। ऋषभ के एक दोस्त ने उन्हें सुझाव दिया कि वो मुंबई आएं।
‘अजहर का किरदार निभाना मेरे लिए शारीरिक रूप से बहुत आसान था। मैंने एक पर्सनल ट्रेनर और एक न्यूट्रिशनिस्ट को हायर किया। मैंने एक्टिंग कोच रचित सिंह के साथ वर्कशॉप भी की। मैं आमतौर पर ऑडिशन देते समय भी उनके तरीकों का इस्तेमाल करता हूं। उन्होंने मुझसे ISIS डॉक्यूमेंट्री देखने के लिए कहा और कुछ नहीं। उन्होंने कई दिनों तक चुप रहने को भी कहा। फिल्म में मेरी स्टाइलिंग से भी काफी मदद मिली।’