HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

टिम्बी- मिल्ला लिंक मार्ग सड़क दुर्घटना बेहद दुःखद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट कर जताया दुःख

पीजीआई चंडीगढ़ रेफर अक्षय ने तोडा दम, दुर्घटना में मरने वालों की संख्या हुई ग्यारह

कँवर ठाकुर (शिलाई):- टिम्बी- मिल्ला मार्ग पर कोटी उतरऊं लिंक के समीप बारात में शामिल बोलेरो कैंपर दुर्घटना में गंभीर इकलौते चिराग ने दम तोड़ दिया है देर शाम दुर्घटना में गम्भीर घायल अक्षय(21) को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था जहां अक्षय ने दम तोड़ दिया है दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है।

सूत्रों की माने तो अक्षय की मौत होने से परिवार का वंश खत्म हो गया है इकलौती मां अक्षय के बारात से आने का रास्ता देख रही है लेकिन अभागी मां को नही पता कि परिवार का आखिरी चिराग, मां की मौत पर कन्धा देने वाला इकलौता बेटा खूनी सड़क डायन बनकर निगल गई है और अब लौटकर नही आएगा। माँ को कंधा देने वाले चिराग खुद माँ के कंधे पर मोक्षधाम पहुचेंगा |

जिला सिरमौर के शिलाई में टिम्बी- मिल्ला लिंक मार्ग सड़क दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने गहरा शोक प्रकट किया है, मोदी ने ट्विटर एकाउंट में ट्वीट करके लिखा है कि हिमाचल के उपमंडल शिलाई में हुई दर्दनाक दुर्घटना दुःखद है, देश की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास हजार रुपये अनुग्रह राशि देने की बात कही है।,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले मे हुई सड़क दुर्घटना मे लोगो की मृत्यु का समाचार सुन कर मुझे गहरा दुःख पंहुचा है | उन्होंने शोक- संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायल हुए लोगो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की |

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने ट्विट किया है कि शोकाकुल परिजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं है, घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले ऐसी कामना करते है, सड़क दुर्घटना में 11 लोगो की मृत्यु होने की सूचना से मुझे गहरा दुःख पहुँचा है, घायल लोगो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते है।

--advertisement--

प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने ट्वीट किया है कि दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के परिजनों के साथ उनकी संवेदनाएं है, दुःखद समय पर परिजनों के साथ खड़े है, परिजनों की हरसम्भव सहायता की जाएगी, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शान्ति व शोकग्रस्त परिवारों को असहनीय दर्द सहन करने की शक्ति प्रदान करें।