नाहन : देश के असम राज्य में वर्ष 2023-24 में आयोजित संतोष ट्रॉफी नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में जिला सिरमौर फुटबॉल संघ के भाग लेने वाले तीन खिलाडिय़ों निखल कुमार, सार्थक ठाकुर व मोहम्मद तनवीर को आज यहां सम्मानित किया गया है।
जिला सिरमौर फुटबॉल संघ के उप प्रधान मोहम्मद इकराम ने बताया कि उक्त खिलाडिय़ों ने चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ की टीम को रिप्रेजेंट किया था। इकराम ने बताया कि आज इन खिलाडिय़ों को जिला सिरमौर फुटबॉल संघ के सदस्यों ने उन्हे नेशनल फुटबॉल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संघ के महासचिव राकेश पाहवा, दीपक शर्मा प्रधान, मुकेश पुंडीर कोषाध्यक्ष,संजीव सोलंकी उप प्रधान,वरिष्ठ उप प्रधान,संजीव गुप्ता ने खिलाडिय़ों शुभकामनाऐं दी।