कुल्लू : जिला कुल्लू में बाढ़ से चारों ओर तबाही नजर आ रही है। बाढ़ से मनाली तथा पार्वती घाटी के मणिकर्ण व कसोल में कई वाहन भी बह गए हैं। कई लोगों के बहने की आशंका है। इसमें मनाली घूमने आए भारतीय नौ सेना के तीन अफसर भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इनमें दो की मौत हो गई है और एक लापता है।
जानकारी के अनुसार लुधियाना, गाजियाबाद और कानपुर से तीन नेवी अफसर आठ जुलाई को घूमने के लिए मनाली पहुंचे थे। नौ और 10 जुलाई को ब्यास में आई बाढ़ की सूचना जब उनके परिजनों को मिली तो संपर्क करने पर तीनों के फोन बंद आ रहे थे। लापता अमित की एक महिला दोस्त ने बताया कि कानपुर का रहने वाला उनका दोस्त लापता चल रहा है। जबकि उसके दो साथी निखिल सक्सेना (33) निवासी कवि नगर गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश तथा अमन शर्मा (31) लुधियाना के शव पुलिस को बरामद हुए हैं।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस को मनाली से रायसन तक जो शव मिले हैं, उनकी पहचान के बाद परिजनों को सौंपा गया है। इसके लिए पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने ब्यास नदी में तलाशी अभियान चलाया है।