HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

बालों की नमी को बढ़ा सकते हैं ये स्टीमर, ड्रायनेस की प्रॉब्लम होगी कम

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

 हेयर स्पा स्टीमर: अक्सर बालों में नमी कम होने की वजह से ड्रायनेस और स्प्लिट एंड की प्रॉब्लम बढ़ जाती है। इसलिए आज हम आपको कुछ हाई क्वालिटी और बेस्ट हेयर स्पा स्टीमर के बारे में बता रहे हैं।

ये हेयर स्पा स्टीमर प्रोफेशनल यूज के लिए भी बढ़िया हैं। इन्हें इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। इन्हें फेसिअल स्टीम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।ये स्पा स्टीमर आपके बालों को बेहतर मॉइस्चर भी दे सकता है, जिससे बाल सॉफ्ट और स्मूद भी हो सकते हैं। इनमें कई सेफ्टी फंक्शन भी हैं, जिससे बालों का डैमेज होने का खतरा भी कम होता है।

यह प्रोफेशनल स्पा स्टीमर है। इस 620W वाले स्टीमर को कंडीशनिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह हेयर स्पा के लिए बहुत ही बेस्ट स्टीमर है।

  • व्हील्स के साथ आता है
  • मूव करना आसान है
  • ऑटो प्रोटेक्टिव डिजाइन

इस स्टीमर को प्रोफेशनल यूज के लिए ले सकते हैं। इसमें से हॉट वेपर निकलता है, जो बालों को नारिश्ड और मॉइस्चराइज कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह हेयर स्पा स्टीमर काफी टॉप क्वालिटी वाला है। इस Rolling Hair Steamer को इस्तेमाल करना काफी आसान है। यह हेयर स्पा और बालों को बेहतर मॉइस्चर देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

--advertisement--

  • पोर्टेबल डिजाइन है
  • ऑटोमैटिक हेयर स्टीमर
  • सेफ और बढ़िया स्टीमर

यह कई सेफ्टी फीचर से लैस है, जिससे आपके बाल भी डैमेज से प्रोटेक्ट रहते हैं। इस हेयर स्टीमर को फेस स्टीमिंग के लिए भी यूज किया जा सकता है।

यह 2 इन 1 फंक्शन वाला बढ़िया स्टीमर है। इस स्टीमर को हेयर के साथ ही फेसिअल यूज के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बेस्ट और इजी टू यूज भी है।

  • अल्ट्रा फाइन मिस्ट वेपर
  • ड्राय स्किन भी होगी सॉफ्ट
  • पाएं हेल्दी हेयर और स्किन

इससे आपके बाल ज्यादा सॉफ्ट और स्मूद हो सकते हैं। यह स्किन को भी डीप मॉइस्चर दे सकता है। इससे बाल डैमेज से भी सेफ हो सकते हैं।

यह हुड के साथ आ रहा बहुत ही अच्छा Scalp Steamer Hood माना जाता है। इस स्टीमर के इस्तेमाल से बालों को सॉफ्ट बनाया जा सकता है। यह स्टीमर एडजस्टेबल हाईट के साथ आता है।

  • वजन में काफी हल्का है
  • हाईट कर सकते हैं चेंज
  • स्कैल्प और फेस के लिए

इस स्टीमर को होम यूज के लिए भी ले सकते हैं। यह काफी लाइट और पोर्टेबल ही है। यह स्टीमर काफी अच्छी क्वालिटी वाला है। इसके स्टीम लेवल को भी एडजस्ट कर सकते हैं।

यह स्टीमर फेसिअल और हेयर स्टीमिंग के लिए बेस्ट है। इस स्टीमर का हॉट मिस्ट मॉइस्चराइजनिंग भी बढ़िया है। इससे आप बालों को बेहतर नमी दे सकते हैं, जिससे आपके बाल ज्यादा सॉफ्ट हो सकते हैं।

  • स्किन से एक्सेस ऑइल और डर्ट कम करने में
  • बालों की नमी को बढाने में
  • स्प्लिट एंड भी कर सकता है कम

यह हेयर स्टीमर ड्यूरेबल एबीएस मटेरियल से बनाया गया है। यह ड्राय स्किन और ड्राय हेयर के लिए बढ़िया हो सकता है। यह सेफ्टी फीचर के साथ मिलता है।