HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

IPL 2024:  इस खिलाड़ी ने Mark Wood को दिखाया बाहर का रास्ता

By Alka Tiwari

Published on:

Mark Wood

Summary

Mark Wood को बाहर करने वाले खिलाड़ी के बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। IPL 2024 के आगामी सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़ा कदम उठाया है। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम में एक बड़ा बदवाव हुआ है। ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट क्रिकेट में गाबा का ...

विस्तार से पढ़ें:

Mark Wood को बाहर करने वाले खिलाड़ी के बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। IPL 2024 के आगामी सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़ा कदम उठाया है। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम में एक बड़ा बदवाव हुआ है। ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट क्रिकेट में गाबा का घमंड तोड़ने वाले वेस्टइंडीज के गेंदबाज शमर जोसेफ को टीम में शामिल किया। वहीं, इंग्लैंड के मार्क वुड को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

Mark Wood

Mark Wood को शमर जोसेफ ने किया रिप्लेस

लखनऊ सुपर जायंट्स ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को इंग्लैंड के Mark Wood से रिप्लेस किया है। जोसेफ को 3 करोड़ देकर टीम में शामिल किया गया है। वह पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। Mark Wood ने आईपीएल में अब तक 5 मैच खेले हैं। जिसमें 11 विकेट झटके हैं।

IPL 2024: Great form वाले सरफराज को ऑक्शन में न लेकर पछता रही हैं टीमें

दो टेस्ट मैचों में 13 विकेट जोसेफ के नाम

24 वर्षीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ डेब्यू मैच में धमाल मचा दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली बॉल पर स्टीव स्मिथ को आउट किया। पहली पारी में पांच विकेट लिए। शमर जोसेफ ने गाबा में पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान दूसरी पारी में 68 रन देकर 7 विकेट चटकाएं। जिसमें वेस्टइंडीज ने 8 रन से जीत दर्ज की थी। यह ऑस्ट्रेलिया की पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में पहली हार थी। जोसेफ के नाम दो टेस्ट मैचों में 13 विकेट है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।