उत्तराखंड । प्रदेश में बीते दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। जिससे प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के छह जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में फिर होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। शुक्रवार को प्रदेश के छह जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को मौसम विभाग की तरफ से उत्तरकाशी, टिहरी, नैनीताल, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
24 जून से 26 तक बारिश का रेड अलर्ट
जहां एक ओर शुक्रवार को बारिश का ऑरेंज अल्रट जारी किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ आने वाले तीन दिनों के लिए भारी बारिश का रेड अल्रट जारी किया गया है। 24 जून से 26 जून तक प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।
प्रदेश में मानसून जल्द ही दे सकता है दस्तक
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक देश में दक्षिण पश्चिम मानसून उड़ीसा, बंगाल और झारखंड पहुंच चुका है। अगले तीन दिनों में इसके उत्तराखंड पहुंचने की भी संभावना है। बता दें कि अगले तीन दिनों में मानसून छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पहुंचेगा।
तीन दिन में कुमाऊं में दस्तक दे सकता है मानसून
उत्तराखंड में सबसे पहले मानसून कुमाऊं में दस्तक देगा। आने वाले तीन दिनों में मानसून चंपावत और इसके आसपास के क्षेत्रों में दस्तक दे सकता है। लेकिन पूरे राज्य में सक्रिय होने में मानसून को एक से दो दिन का समय लग सकता है।