HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

ST कानून लागू करवाने के लिए होगी आर-पार की लड़ाई, हाटियों ने दी चेतावनी

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : हिमाचल प्रदेश के गिरिपार क्षेत्र से जुड़ा अनुसूचित जनजाति मामला गरमा गया है। एसटी कानून लागू न होने से हाटी समुदाय में रोष बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में हाटी विकास मंच ने  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में संगठन की स्टूडेंट रिसर्च विंग के साथ संगोष्ठी आयोजित की। इसमें हाटी रिसर्च विंग ने सरकार को सख्त चेतावनी दी। इसमें कहा गया कि अगर संशोधित एसटी कानून तत्काल लागू न हुआ तो सिरमौर का छात्र वर्ग सड़कों पर उतरेगा। विंग के पदाधिकारियों ने कानून का क्रियान्वयन न कर इसे संसद और संविधान का अपमान करार दिया।

संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार एवं हाटी विकास मंच के मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर रमेश सिंगटा, मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा , कानूनी सलाहकार एडवोकेट श्याम चौहान, हाटी संस्कृति के जानकार सुरेश सिंगटा मुख्य वक्ता रहे। हाटी पुरोधाओं ने कहा कि लटकाने अटकाने और भटकाने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार से संवाद के अभी तक सार्थक नतीजे सामने नहीं आए हैं। इसलिए अब आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेवजह मुद्दा लटका कर सियासी रोटियां सेंकने का काम कर ही है। लेकिन इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाटी अपने हकों के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। हाटी विकास मंच मामले को प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर उद्योग मंत्री और जनजातीय मामलों के मंत्री तक प्रमुखता से उठा चुके हैं ।लेकिन कोई सार्थक पहल इस दिशा में सरकार की ओर से नहीं की गई है। 

नौकरियां पाने से रहे वंचित

प्रदेश सरकार ने विभिन्न पदों पर नौकरियां विज्ञापित की है। संशोधित कानून बनने के बावजूद हाटी समुदाय से जुड़े छात्र इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं । वे इन पदों के लिए बिना सर्टिफिकेट के फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। इससे उनमें  रोष बढ़ गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा, मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर रमेश सिंगटा,   हाटी रिसर्च विंग के संयोजक काकू राम,  कपिल कपूर,हाटी मुकेश ठाकुर, सुरेश सिंगटा,  समीर ठुंडू अधिवक्ता श्याम सिंह, अनुज चौहान ,पवन ठाकुर, कपिल सिंगटा,नरेंद्र शंनकवान, रोहन तोमर ,नीरज तोमर, पीयूष  मयंक कपूर, जयपाल सिंह प्रकाश राणा, राकेश सिंगटा, अजय ,संदीप शर्मा , देवदत्त शर्मा,सुरेश सिंगटा काकू राम,  प्रवीण चौहान, विक्की ठाकुर ,रविंद्र सिंह ,योगेंद्र ठाकुर ,अभिषेक ठाकुर, सुरेंद्र संजय नेगी , हाटी सचिन तोमर, विशाल ठाकुर, शोभित, सहित आदि उपस्थित रहे।

--advertisement--