डेस्क: ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ आज 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है। इस फिल्म में ऋतिक एक इंडियन एयर फोर्स अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। साल 2022 में ‘विक्रम वेधा’ का बाद साल 2023 में ऋतिक सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में कैमियो रोल में नजर आए थे। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो उनकी ये फिल्म पिछली फिल्म ‘पठान’ के रेकॉर्ड से कोसों दूर रह गई है। जी हां, अब एडवांस बुकिंग का हाल यही बता रहा है कि ये फिल्म पहले दिन 10 करोड़ से भी कम कलेक्शन करने वाली है। सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ ने पहले दिन के लिए 32.01 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी।
‘फाइटर’ ने अपने पहले दिन यानी गुरुवार के लिए 8.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े बताते हैं कि पहले दिन के लिए सबसे शानदार कलेक्शन गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलांगना, यूपी जैसी जगहों पर हुए हैं। हालांकि, उम्मीद है कि पहला वीकेंड इस फिल्म के लिए शानदार साबित होनेवाला है। गुरुवार के बाद शुक्रवार से वीकेंड वाली तेजी फिल्म में दिखेगी और शनिवार-रविवार को ये भरपूर कमाई कर सकती है। वहीं यहां ये बता दें कि फिल्म का ये कलेक्शन केवल एडवांस बुकिंग से है और रिलीज के बाद पहले दिन इसकी कमाई 10 से 15 करोड़ की बीच हो सकती है।
‘फाइटर’ के लिए बिके 2 लाख से अधिक टिकट
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 2 लाख से अधिक टिकट बेचे हैं जो कुल मिलाकर अब तक 2,79,367 हो चुके हैं। इसके फॉर्मेट की बात करें को ये 2D, 3D, IMAX 3D, 4DX 3D, ICE 3D और IMAX 2D में रिलीज हो रही है।
देशभर में करीब 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही ‘फाइटर’
U/A सर्टिफिकेट के साथ सेंसर हुई इस फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 43 मिनट है। ये फिल्म देशभर में करीब 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है। ‘फाइटर’ में पहली बार ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही है। इसमें अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।
इंडियन फोर्स के बलिदान और देशभक्ति की कहानी
मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो की ‘फाइटर’ को भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म बताई जा रही है। ‘फाइटर’ इंडियन फोर्स के बलिदान और देशभक्ति के लिए एक श्रद्धांजलि की तरह है। फिल्म की कहानी एक खास यूनिट एयर ड्रैगन्स से जुड़ी है जिसे श्रीनगर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को जवाब देने के लिए ही नियुक्त किया गया है।