HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

तेज रफ्तार कार से आए युवक को कहा-एक्सीडेंट करेगा क्या, आरोपी ने गाड़ी से कुचल डाला

By Radha Sharma

Verified

Published on:

Follow Us

मामूली बहस होने पर युवक को उतारा मौत के घाट

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में मामूली बहस के बाद एक युवक ने दूसरे युवक को गाड़ी से कुचल डाला। वारदात सेक्टर-22 में हुई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नवांशहर के बंगा स्थित गांधी नंगर निवासी स्वप्न प्रीत सिंह (26) के रूप में हुई है। वहीं मृतक की पहचान डड्डूमाजरा कॉलोनी निवासी शुभम (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की कार भी कब्जे में ले ली है। 

तेज रफ्तार कार से आए युवक को कहा-एक्सीडेंट करेगा क्या, आरोपी ने गाड़ी से कुचल डाला

सेक्टर-17 थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि आरोपी को सीसीटीवी फुटेज में कैद गाड़ी नंबर और मृतक के दोस्त के बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से उसके दूसरे साथी के बारे में पूछताछ कर रही है। 

सेक्टर-22 चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात शुभम अपने दोस्तों के साथ सेक्टर-22 की मोबाइल मार्केट में आया था। सभी शराब के ठेके के अहाते से बाहर निकल रहे थे। वहीं दिल्ली नंबर कार में सवार दो युवक ठेके पर शराब लेने आए थे। चौकी प्रभारी ने बताया कि वे तेज रफ्तार कार से आए और ब्रेक मारी। शुभम और उसके दोस्तों की इसी बात को लेकर उनके साथ बहस हो गई। उन्होंने कहा कि क्या एक्सीडेंट करेगा। शुभम गाड़ी के आगे खड़ा था।

कुछ देर चालक ने गाड़ी रोककर रखी और कुछ ही देर बाद उसने शुभम के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। चालक ने शुभम को बोनट पर उठा लिया और काफी दूर ले जाकर नीचे फेंक दिया। शुभम के दोस्त ऑटो से शुभम को पीजीआई लेकर गए। पीजीआई से पुलिस को मामले की जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। रविवार देर रात पीजीआई में शुभम की मौत हो गई। ओम प्रकाश ने बताया कि स्वप्नप्रीत की गाड़ी के नंबर की भी जांच की जा रही है। उसकी गाड़ी पर जो नंबर लगा है वो दिल्ली का है जबकि वह नवांशहर में रहता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--