HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

रात को गाड़ी में लाए युवक को स्वां में फैंका और सुबह पुलिस ने किया रैस्क्यू

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

ऊना : सोमवार सुबह स्वां नदी संतोषगढ़ से एक युवक को रैस्क्यू किया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की पहचान हरिओम निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है जोकि गढ़शंकर में कार्य करता है। जानकारी के अनुसार सुबह ख्वाजा पीर मंदिर के संचालक कृष्ण ने स्वां ...

विस्तार से पढ़ें:

ऊना : सोमवार सुबह स्वां नदी संतोषगढ़ से एक युवक को रैस्क्यू किया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की पहचान हरिओम निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है जोकि गढ़शंकर में कार्य करता है। जानकारी के अनुसार सुबह ख्वाजा पीर मंदिर के संचालक कृष्ण ने स्वां नदी के बीच एक युवक को देखा तो उसे बचाने हेतु कृष्ण ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया, जिस पर संतोषगढ़ पुलिस चौकी से पुलिस अधिकारी जमालदीन और कमल दोनों मौके पर पहुंचे।

उन्होंने स्थानीय युवकों की मदद से इस युवक को पानी के तेज बहाव से बाहर निकाला और उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाया। युवक हरिओम ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि रविवार रात गढ़शंकर से 4 युवक उसे पिकअप में डालकर यहां ले आए थे और उसके साथ मारपीट करके उसे पुल के नीचे फैंक कर चले गए।

युवक का कहना था कि उसके हाथ में एक घास का एक झुंड आ गया, जिसको पकड़ कर वह सारी रात पानी में बैठा रहा। उस जगह पर पानी का बहाव कम होने की वजह से वह बहने से बच गया।

एस.पी. ऊना ने बताया कि पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत रिपोर्ट डालकर मामला अभियोग के लिए गढ़शंकर पुलिस को भेज दिया गया है।