HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

नैनीतालः वन विभाग की टीम ने बाघ को किया ट्रेंकुलाइज, ग्रामीणों में राहत

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

नैनीताल में स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला जोन में तीन महिलाओं को अपना निवाला बनाने वाले बाघ को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर लिया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने बाघ को रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है।

देर रात बाघ पकड़ा गया

बता दें पिछले कुछ समय से बाघ को पकड़ने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व वेस्टर्न सर्किल की टीम बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। मंगलवार देर रात बाघ द्वारा मारे गए पशु के आसपास वन कर्मियों की टीम ने निगरानी बढ़ा दी थी। देर रात जब बाघ अपने शिकार तक पहुंचा तो वन विभाग की टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज कर दिया।

बाघ

नैनीतालः बाघ को पकड़ने गई वनकर्मियों की टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव

ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

वन विभाग की टीम ने बाघ को ट्रेंकुलाइज कर ढेला रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया कि वन कर्मियों व रेस्क्यू टीम की मेहनत रंग लाई है। जिसके बाद ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली। बता दें आदमखोर बाघ अभी तक तीन महिलाओं और पशुओं को मौत के घाट उतार चुका था।