नैनीताल में स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला जोन में तीन महिलाओं को अपना निवाला बनाने वाले बाघ को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर लिया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने बाघ को रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है।
देर रात बाघ पकड़ा गया
बता दें पिछले कुछ समय से बाघ को पकड़ने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व वेस्टर्न सर्किल की टीम बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। मंगलवार देर रात बाघ द्वारा मारे गए पशु के आसपास वन कर्मियों की टीम ने निगरानी बढ़ा दी थी। देर रात जब बाघ अपने शिकार तक पहुंचा तो वन विभाग की टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज कर दिया।
नैनीतालः बाघ को पकड़ने गई वनकर्मियों की टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव
ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
वन विभाग की टीम ने बाघ को ट्रेंकुलाइज कर ढेला रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया कि वन कर्मियों व रेस्क्यू टीम की मेहनत रंग लाई है। जिसके बाद ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली। बता दें आदमखोर बाघ अभी तक तीन महिलाओं और पशुओं को मौत के घाट उतार चुका था।