HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

The Scholar’s Home इंटरेक्ट क्लब में नए सदस्यों को सौंपा कार्यभार

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

The Scholar’s Home : नए सदस्यों का भी हुआ परिचय शुक्रवार को  The Scholar’s Home स्कूल के प्रांगण में इंटरेक्ट क्लब के सदस्य (कक्षा सातवीं से 12वीं के छात्र) एकत्रित हुए।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान एवं दीप प्रज्वलित करके की गई। इस अवसर पर नए सदस्यों का परिचय भी हुआ। तत्पश्चात ...

विस्तार से पढ़ें:

The Scholar’s Home : नए सदस्यों का भी हुआ परिचय

शुक्रवार को  The Scholar’s Home स्कूल के प्रांगण में इंटरेक्ट क्लब के सदस्य (कक्षा सातवीं से 12वीं के छात्र) एकत्रित हुए।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान एवं दीप प्रज्वलित करके की गई। इस अवसर पर नए सदस्यों का परिचय भी हुआ। तत्पश्चात इंटरेक्ट क्लब के ट्रेजरर, मन भारद्वाज ने वार्षिक रिपोर्ट उपस्थित सभी सदस्यों के साथ सांझा की।

The Scholar's Home इंटरेक्ट क्लब में नए सदस्यों को सौंपा कार्यभार

 इंटरेक्ट क्लब, द स्कॉलर्स होम स्कूल की को-ऑर्डिनेटर एवम स्कूल की डायरेक्टर गुरमीत कौर नारंग ने बताया कि कक्षा बारहवीं के भानु पुंडीर को इंटरेक्ट क्लब का प्रेसिडेंट, कक्षा ग्यारहवीं के छात्र कनव को उप-प्रेसिडेंट तथा कक्षा दसवीं की छात्रा भव्या को सेक्रेटरी एवं कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा आयुषी को ट्रेजरर का पदभार सौंपा गया।

Also Read : The Scholar’s Home स्कूल के खिलाड़ी खेलो इंडिया में जाएंगे खेलने

 इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष महेश खुराना,(पास्ट असिस्टेंट गवर्नर, रोटरी क्लब जोकि मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ़ द स्कॉलर्स होम स्कूल) नरेंद्र पाल सिंह नारंग एवं अन्य रोटरी सदस्य उपस्थित थे।

The Scholar's Home इंटरेक्ट क्लब में नए सदस्यों को सौंपा कार्यभार

इंस्टॉलेशन सेरेमनी के अवसर पर द स्कॉलर्स होम स्कूल की प्रधानाचार्या निशा परमार, उप-प्रधानाचार्या ज्योति शर्मा तथा स्कूल अध्यापिका शिखा शर्मा भी मौजूद थे। इस अवसर पर उपस्थित इंटरेक्ट क्लब के सदस्यों ने वृक्षारोपण कर अपने इस क्लब के प्रथम कार्य को अंजाम दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now