HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

The Scholar’s Home : भावेश भार्गव एवं प्रांजय तोमर का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

The Scholar’s Home : अंडर 14 कैटेगरी में विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया भाग The Scholar’s Home स्कूल के भावेश भार्गव एवं प्रांजय तोमर का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।  स्कूल की प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि एसजीएफआई टूर्नामेंट जो कि जिला सिरमौर के माजरा में हुए ...

विस्तार से पढ़ें:

The Scholar’s Home : अंडर 14 कैटेगरी में विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया भाग

The Scholar’s Home स्कूल के भावेश भार्गव एवं प्रांजय तोमर का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। 

स्कूल की प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि एसजीएफआई टूर्नामेंट जो कि जिला सिरमौर के माजरा में हुए उसमें बॉयस ने अंडर 14 कैटेगरी में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। एथलेटिक्स में भावेश भार्गव ने 600 मीटर रेस और 400 मीटर रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस प्रतियोगिता में भावेश भार्गव को राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चुना गया।

The Scholar's Home : भावेश भार्गव एवं प्रांजय तोमर का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन 

रेसलिंग प्रतियोगिता में शौर्य शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। विहान गोयल विजेता बैडमिंटन टीम का हिस्सा रहा। आरव जैन ने शतरंज प्रतियोगिता में  द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए फुटबॉल टीम के खिलाड़ी प्रांजय तोमर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया।

Also Read : The Scholar’s Home इंटरेक्ट क्लब में नए सदस्यों को सौंपा कार्यभार

इस अवसर पर स्कूल  मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग एवं अध्यापकों ने (HOD) डॉ कुलदीप बतान एवं उनकी टीम के सदस्य रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, निशा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुधीर कुमार, अमित कुमार एवं भगवत सिंह को खिलाड़ियों के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी।