HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

The Scholar’s Home स्कूल के विद्यार्थियों ने चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में किया बेहतरीन प्रदर्शन

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

The Scholar’s Home : भिन्न-भिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए विभिन्न स्तरों पर परचम लहराया सब डिवीजन स्तर पर चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में The Scholar’s Home स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन  किया। स्कूल प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने बताया कि सब डिवीजन स्तर पर चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन पांवटा साहिब ...

विस्तार से पढ़ें:

The Scholar’s Home : भिन्न-भिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए विभिन्न स्तरों पर परचम लहराया

सब डिवीजन स्तर पर चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में The Scholar’s Home स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन  किया। स्कूल प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने बताया कि सब डिवीजन स्तर पर चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में 21 और 22 अक्टूबर को किया गया। दो दिन तक चली इस साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

The Scholar's Home स्कूल के विद्यार्थियों ने चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में किया बेहतरीन प्रदर्शन

The Scholar’s Home स्कूल विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए विभिन्न स्तरों पर परचम लहराया। साइंस मॉडल में प्रतीक वशिष्ठ और अरनव उज्जवल पडोले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा यह मॉडल जिला स्तर के लिए भी चुना गया। साइंस क्विज में स्वस्तिक कौशिक और अर्चित चौधरी ने भाग लिया तथा सीनियर सेकेंडरी लेवल में दूसरा स्थान हासिल किया।

गणित ओलंपियाड में जूनियर कैटेगरी में बैनोथ ललित मेनन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर कैटेगरी में भुवन चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर सेकेंडरी कैटेगरी में यश धुरकरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस तरह गणित ओलंपियाड में भाग लेने वाले तीनों ही विद्यार्थियों को जिला स्तर के लिए चुना गया।

Also read : The Scholar’s Home तीसरी बार भी जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में रहा प्रथम

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के अथक परिश्रम की सराहना करते हुए (HOD Science) रीना शर्मा को विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।