The Scholar’s Home स्कूल के विद्यार्थियों ने 13वीं राष्ट्रीय हैपकीडो मार्शल आर्ट की चैंपियनशिप में फहराया परचम

स्कूल प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से द स्कॉलर्स होम स्कूल के 11 खिलाड़ियों ने 13वीं हैपकीडो राष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप  में भाग लिया। यह प्रतियोगिता 3 जनवरी से 5 जनवरी तक दिल्ली के तालकटोरा इंटरनेशनल  स्टेडियम में हुई। इस प्रतियोगिता में प्री-टीन (7-12 वर्ष ) में इशिका कश्यप ने गोल्ड मेडल और अनीशा सैनी  एवं सार्थक ठाकुर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

सब जूनियर कैटेगरी (12-15 वर्ष ) में चक्षु और वैष्णवी कश्यप  ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अनन्या ठाकुर और विभूति भारद्वाज ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया तथा बॉयज कैटेगरी में शौर्य शर्मा ने सिल्वर पदक प्राप्त किया। जूनियर कैटेगरी में (15-18 वर्ष ) में तनवीर सिंह ने गोल्ड मेडल तथा मनूर सिंह ने सिल्वर मेडल और इशमीत सिंह ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने कोच अमित कुमार की देखरेख में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विभिन्न कैटेगरी में अपना नाम दर्ज कराया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग एवं स्कूल शारीरिक प्रशिक्षक (HOD) कुलदीप बतान, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, निशा कुमारी, लक्ष्मी शर्मा, सुधीर कुमार और भगवंत सिंह को भी हार्दिक बधाई दी।

Leave a Comment