डेस्क: वनडे विश्व कप 2023 के 38वें मुकाबले में जमकर बवाल हुआ। सेमीफाइनल की रेस के लिहाज से यह मैच ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं था। क्योंकि, बांग्लादेश की टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी थी। वहीं, श्रीलंका के भी अंतिम चार में पहुंचने की संभावनाएं न के बराबर थीं। इसके बावजूद यह मैच काफी खास रहा और क्रिकेट प्रेमियों को लंबे समय तक याद रहेगा।
इस मैच में ड्रामा श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट होने के साथ शुरू हुआ। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने उन्हें आउट करने की अपील की थी। यह घटना 25वें ओवर में हुई जब सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद मैथ्यूज बल्लेबाजी करने के लिए आए, लेकिन उन्होंने पाया कि उनके हेलमेट का पट्टा टूटा हुआ है और उन्होंने तुरंत गेंदबाज शाकिब अल हसन का सामना करने के बजाय नए हेलमेट के लिए संकेत दिया।
इसने बांग्लादेश को ‘टाइम आउट’ की अपील करने के लिए प्रेरित किया। मैथ्यूज को अंपायर मैराइस इरास्मस और रिचर्ड इलिंगवर्थ के साथ एनिमेटेड चर्चा करते हुए देखा गया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके हेलमेट स्ट्रैप के साथ कुछ समस्या थी। उन्होंने शाकिब से भी संपर्क किया, जिन्होंने अपनी अपील वापस नहीं ली और श्रीलंकाई क्रिकेटर को मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।
मैच के बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। श्रीलंकाई खिलाड़ी हार के बाद तुरंत ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए। वहीं, श्रीलंकाई कोच और स्टाफ ने जरूर बांग्लादेशी खिलाड़ी और स्टाफ से हाथ मिलाया। श्रीलंका के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड बांग्लादेश के बॉलिंग कोच एलन डोनल्ड से बातचीत करते भी दिखे।