HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सतलुज में लापता युवक का पता लगाने वाले को मिलेगी एक करोड़ की राशि

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

किन्नौर : जिले के पांगी नाला में सतलुज नदी में गिरी कार में लापता युवक की तलाश करने वाले को एक करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। लापता पर्यटक के पिता ने एक करोड़ का इनाम घोषित किया है।  गौर हो कि किन्नौर जिले के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर पांगी नाला ...

विस्तार से पढ़ें:

किन्नौर : जिले के पांगी नाला में सतलुज नदी में गिरी कार में लापता युवक की तलाश करने वाले को एक करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। लापता पर्यटक के पिता ने एक करोड़ का इनाम घोषित किया है। 

गौर हो कि किन्नौर जिले के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर पांगी नाला के पास दो दिन पहले इनोवा कार सतलुज नदी जा गिरी। हस हादसे में लापता हुए दो लोगों में से चालक का शव सर्च ऑपरेशन के दौरान गाड़ी से बरामद कर लिया गया है। जबकि एक अन्य पर्यटक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। लापता पर्यटक वेट्री के पिता सईदाई दुरईसामी ने उनके बेटे का पता लगाने वाले को एक करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है। वेट्री के पिता सईदाई दुरईसामी चेन्नई के पूर्व मेयर हैं। दुरईसामी ने उनके बेटे का पता लगाने के लिए इनाम देने की घोषणा को लेकर उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार को भी मैसेज भेजा है। 

उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसा एक व्हाट्सएप संदेश उनके परिवार की तरफ से आया है।