HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

शिमला ग्रीष्मोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पर चला बॉलीवुड गायिका मोनाली ठाकुर की आवाज का जादू, झूम उठे दर्शक

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव की आखिरी सांस्कृतिक संध्या पर बॉलीवुड पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर की आवाज का खूब जादू चला। मोनाली ठाकुर ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। मोह मोह के धागे…, सवार लूं… सहित अन्य गानों की शानदार प्रस्तुति दी। अंतिम संध्या पर मुख्यमंत्री सुखविंदर ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव की आखिरी सांस्कृतिक संध्या पर बॉलीवुड पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर की आवाज का खूब जादू चला। मोनाली ठाकुर ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। मोह मोह के धागे…, सवार लूं… सहित अन्य गानों की शानदार प्रस्तुति दी। अंतिम संध्या पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आखिरी संख्या पर लमन बैंड, केदार नेगी, अमरनाथ, एसी भारद्वाज और अनुज शर्मा ने भी प्रस्तुति दी। अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव में जश्न-ए-रेकता और रूहदारी कव्वाल के कलाकारों ने सूफी कव्वालियों से रंग जमाया। चंडीगढ़ से आई टीम ने तुम्हे दिल्लगी लगी भूल जानी पड़ेगी, हल्का-हल्का सरूर है, रश्के कमर गानों की शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम की शुरूआत शाम चार बजे स्कूली विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों के साथ हुई। कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार, ब्वॉयज स्कूल लालपानी, कन्या विद्यालय अनाडेल, एसडी स्कूल शिमला, प्राथमिक विद्यालय पोर्टमोर के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। एपीजे बैंड और डांस प्लेनेट अकादमी बीसीएस ने खूब रंग जमाया। वहीं रोहडू से गायक बाबु राम आजाद ने जुबड़ी दा डेरा पहाड़ी गाना पेश किया। गायक रमेश चंद ने चंबा का गीत गाया। उच्ची मेरी मंगले री रेड़ी हो पहाड़ी गाने पर लोग झूम उठे। पहाड़ी गायकों विशाल तिलोरी, संदीप कुमार, रिना ठाकुर, मोहन गुलेरिया, शारदा, प्रकाश भारद्वाज ने प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समां बांधा। आठ से दस बजे तक सात कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इनमें प्रदीप, कविता, केदार, हरी संधू, तांत्रा, एसी भारद्वाज, अनुज शर्मा शामिल रहे।