HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सीजन का खेला जाएगा पहला डबल हेडर, शनिवार को आईपीएल में लगेला दोगुना तड़का

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को धूमधाम के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ। सीजन ओपनर गत विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला हार्दिक की फौज ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच काफी रोचक हुआ और ...

विस्तार से पढ़ें:

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को धूमधाम के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ। सीजन ओपनर गत विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला हार्दिक की फौज ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच काफी रोचक हुआ और आखिरी ओवर तक गया। वहीं अब आज यानी 1 अप्रैल को आईपीएल के दूसरे दिन डबल हेडर का तड़का लगने वाला है।

सीजन का खेला जाएगा पहला डबल हेडर, शनिवार को आईपीएल में लगेला दोगुना तड़का

मतलब कि शनिवार को आईपीएल में दो मुकाबले खेले जाएंगे। तो आइये ऐसे में नजर डालते हैं 1 अप्रैल को खेले जाने वाले दोनों मुकाबलों पर।मोहाली के मैदान में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों की राइवलरी काफी पुरानी है। दोनों टीमों के बीच अभी तक आईपीएल के इतिहास में कुल 30 मैच खेले गए हैं जिसमें केकेआर ने 20 तो पंजाब ने सिर्फ 10 ही मुकाबले जीते हैं।

आंकड़ों की माने तो नाइट राइडर्स का पंजाब पर पूरी तरह से दबदबा रहा है। लेकिन इस साल दोनों टीमों को नया कप्तान मिला है। जहां कोलकाता के लिए श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नितीश राणा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं पंजाब के लिए शिखर धवन टीम की कमान संभालेंगे। ऐसे में दो नए कप्तानों को पहली बार अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी को लीड करते हुए देखना दिलचस्प होने वाला है।

पंजाब और कोलकाता के बाद शनिवार को और ज्यादा शानदार बनाने के लिए शाम को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों ही टीमें स्टार खिलाड़यों से सजी हुई हैं। हालांकि आईपीएल में अब तक लखनऊ और दिल्ली के बीच खेले गए दोनों मुकाबलों में लखनऊ की जीत रही है। लेकिन दिल्ली इस नए सीजन के साथ इन आकड़ों को भी बदलना चाहेगी। अब यह देखना काफी मजेदार होगा कि तीसरे मुकाबले में लखनऊ की नवाबी कायम रहेगी या दिल्ली के शेर रोर मचाएंगे।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !