HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल ने मेकर्स को पुलिस ने नोटिस भेजा, मेकर्स का दावा- यहां तक ​​कि कश्मीर से भी बदतर स्थिति

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

बॉलीवुड: हाल में ही सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर जमकर विवाद हुआ। लोगों ने इसे एजेंडा बताया तो कुछ ने इसका सपोर्ट किया। विवादों के बीच ये फिल्म सुपरहिट भी हो गई। अब एक नई फिल्म को लेकर बवाल खड़ा हो गया है, जिसका नाम है ‘द ...

विस्तार से पढ़ें:

बॉलीवुड: हाल में ही सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर जमकर विवाद हुआ। लोगों ने इसे एजेंडा बताया तो कुछ ने इसका सपोर्ट किया। विवादों के बीच ये फिल्म सुपरहिट भी हो गई। अब एक नई फिल्म को लेकर बवाल खड़ा हो गया है, जिसका नाम है ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’। पुलिस ने इस फिल्म के डायरेक्टर और मेकर्स को नोटिस भी भेजा है और पहले एफआईआर भी हो चुकी है।

डायरेक्टर का कहना है कि अगर वह बंगाल गए तो वापस नहीं लौट पाएंगे। आइए बताते हैं आखिर क्यों ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ को लेकर विवाद हो रहा है। ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ का 7 अप्रैल को ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर में दावा किया गया कि बंगाल में जुल्म व ज्यादती बढ़ती जा रही है। ऐसे में यहां हालात कश्मीर से भी बदतर हो गए हैं। इतना ही नहीं, ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के ट्रेलर में हिंदुओं के साथ नरसंहार, रेप और रोहिंग्या जैसे मुद्दे भी मौजूद थे।

अब ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के ट्रेलर पर मजे विवाद के बाद कोलकाता पुलिस ने मेकर्स को नोटिस भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा ये भी है कि फिल्म पर पहले एफआईआर भी दर्ज हुई थी। फिलहाल पुलिस ने ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के मेकर्स और डायरेक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया है।

‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ को डायरेक्ट किया है सनोज मिश्रा ने। इस पूरे मसले पर वह कहते हैं, ‘ये फिल्म पूरी तरह से फैक्ट्स पर बेस्ड है। बंगाल में बड़े पैमाने पर नरसंहार, रेप और पलायन हो रहा है। मैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस मामले में हस्तक्षेप करें।’

‘मैं दीदी के खिलाफ नहीं बल्कि सच के साथ हूं’

डायरेक्टर ने आगे बताया, ‘मुझे एफआईआर के जरिए प्रताड़ित किया जा रहा है। मुझे पता है कि अगर मैं एक बार बंगाल गया तो वापस नहीं लौट पाउंगा। मैंने तो फिल्म की सारी तैयारी कर ली है और अगस्त तक रिलीज करने का विचार भी है। मैं सच्चाई के साथ खड़ा हूं और ऐसे ही खड़ा रहूंगा। मैं न तो दीदी के खिलाफ हूं न ही किसी और से। बस मेरा मुद्दा सच का है। बंगाल के सच से।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !